इंदौर : नार्मदीय ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी समाज के ही कुछ लोगों ने अपने कंधों पर उठाई है। इन लोगों ने नार्मदीय बेटी विवाह कन्यादान के नाम से दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। समाज के करीब 5 सौ लोग इन ग्रुप्स में मेम्बर हैं। उन्हीं की मदद से समाज की गरीब घर की बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाता है। इसी कड़ी में समाज की 7 बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह रविवार 9 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन कर्ता कमलेश राठी, प्रमोद शर्मा, विनोद कुमार टेमले और संजय शर्मा ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजलपुर स्थित रामी माली समाज की धर्मशाला में यह विवाह समारोह सम्पन्न होगा। विवाह बंधन में बंधने जा रही सातों बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप दिया जाएगा। वर- वधुओं के मेहमानों के लिए स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था भी की गई है। आयोजकों के मुताबिक नार्मदीय ब्राह्मण समाज की 20 बेटियों का विवाह अभी तक कराया जा चुका है। बेटियों की शिक्षा और रोजगार में भी समाज की ओर से मदद की जाती है।
नार्मदीय ब्राह्मण समाज की 7 बेटियों का विवाह करवाएंगे समाज बन्धु
Last Updated: February 3, 2020 " 03:36 pm"
Facebook Comments