इंदौार. शुक्रवार को नौलखा बस स्टैंड स्थित चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त उज्जैन निवासी सुनील कुमावत और उनकी पत्नी के रूप में की गई है।
संयोगितागंज पुलिस के अनुसार उज्जैन निवासी सुनील कुमावत अपनी पत्नी के साथ बाइक (एमपी-09 क्यूयू-4770) पर सवार होकर जा रहे थे तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रक (एमपी-09 केसी-1404) ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गए। हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने दम्पत्ति के शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाएं। ट्रक जब्त कर पुलिस ने ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है।
Facebook Comments