जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आया आरएसएस

  
Last Updated:  March 27, 2020 " 01:41 pm"

इंदौर : वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में अन्य सामाजिक संगठनों के साथ आरएसएस व उसके अनुषंगी संगठनों के कार्यकर्ता भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए निकल पड़े हैं। स्वयंसेवकों तथा सेवा भारती के सदस्य गरीब बस्तियों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। हर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पॉवर सेंटर बनाए गए हैं जिनमें हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। उन नम्बरों पर सूचना आते ही संघ का तंत्र एक्टिव हो जाता है। इंदौर विभाग के पांचों जिलों में ये व्यवस्था नियमित चल रही है। इसी व्यवस्था के तहत उन बस्तियों में भोजन पहुंचाया जा रहा है जो इसे जुटाने में असमर्थ हैं।15 दिन के लिए एक- एक परिवार को कार्यकर्ताओं ने ही गोद ले लिया है। जो विद्यार्थी हॉस्टल अथवा गेस्ट हाउस में फंसे है उनकी व्यवस्था भी स्वयंसेवक कर रहे हैं। इंदौर में संघ के स्वयंसेवक “सभी घर पर ही रहें” इस के लिए सभी जिलों में प्रयास कर रहे हैं। किसी परिवार में दवाई की आवश्यकता हो या अस्वस्थता हो तो उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान कराई जा रही है।अनेक स्थानों पर स्वयसेवकों के माध्यम से मास्क और सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की जा रही है। संघ के स्वयंसेवकों का हर गांव व मोहल्ले तक फैला नेटवर्क आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहा है।

ये हैं आरएसएस के हेल्पलाइन नम्बर।

1.) द्वारिका जिला- इंदौर पश्चिम
नंबर : 9301218662.

2.) रामेश्वरम जिला- इंदौर दक्षिण क्षेत्र
नंबर : 9893076376.

3.) बद्रीनाथ जिला- इंदौर उत्तर क्षेत्र
नंबर: 9893882390.

4.) जगन्नाथ जिला- इंदौर पूरब क्षेत्र
नंबर : 9617198999.

5.) महू जिला- महू क्षेत्र
नंबर : 9174179006.

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *