इन्दौर : कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का पालन करवाने के लिए पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है। पुलिसकर्मी इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं। इन कोरोना फाईटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा एवं इस बीमारी से बचाव को ध्यान रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारी भी निरंतर पुलिस का मनोबल बढाने में जुटे हैं।
इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा एवं उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरिनारायण चारी मिश्र, शहर के व्हाईट चर्च चौराहे पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के पास पहुंचे। उनसे ड्यूटी के साथ समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। इसी के साथ उन्हें गर्म पानी व पेय पदार्थो के लिये हाॅट वाॅटर बाॅटल भी दी गयी।
मिलकर लड़नी है कोरोना के खिलाफ जंग।
उन्होनें पुलिसकर्मियों से कहा कि, इस जंग को हम सभी को मिलकर लड़ना है। इसलिये हर व्यक्ति अपने आप में महत्वपूर्ण है। अतः अपना ध्यान रखें व सावधानी पूर्वक ड्यूटी करें।