इंदौर : कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जहां ठीक होनेवालों की तादाद बढ़ रही है वहीं नए मरीज मिलने का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। शनिवार देर रात जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 78 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है।
1118 निगेटिव, 78 पॉजिटिव।
शनिवार को 1196 सैम्पल्स की जांच की गई। इनमें से 1118 सैम्पल्स निगेटिव पाए गए। 78 सैम्पल्स में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 13940 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 1858 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। 878 का फिलहाल उपचार चल रहा है, जबकि 891 डिस्चार्ज हो चुके हैं।
2 और मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 89 पर पहुंचा।
शनिवार को 2 और मरीज कोरोना के ख़िलाफ़ जंग हार गए। उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर 89 मरीज कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
Facebook Comments