इंदौर : आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चम्बल, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में, कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कहीं कहीं पर तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ आंधी चल सकती है।
पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर रीवा, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ स्थानों पर गरज और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ आंधी की संभावना है।
अगले 48 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश केअधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है।
Facebook Comments