इंदौर : कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। अब तक टेस्टिंग के तीन फीसदी से कम मामले संक्रमित मिल रहे थे पर बीते दो दिन से ये ग्राफ बढ़ गया है। सोमवार को तो टेस्टिंग के साढ़े तीन फीसदी मामले पॉजिटिव निकले। उधर कोरोना से मौतों का सिलसिला भी थम नहीं रहा है।
54 नए मरीज मिले…
सोमवार के जो आंकड़े सामने आए हैं, उनके मुताबिक 1087 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। लंबित सैम्पल्स के साथ 1588 सैम्पलों की जांच की गई। 1528 सैम्पल निगेटिव और 54 पॉजिटिव पाए गए। 6 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कि स्थिति की बात करें तो 74 हजार 389 सैम्पलों की जांच की गई। 4427 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। इनमें से करीब 76 फीसदी रिकवर होकर घर लौट गए हैं।
2 और मरीजों की सांसों ने छोड़ा उनका साथ।
सोमवार को 2 और मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 203 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई है।
43 मरीजों ने दी कोरोना को शिकस्त।
सोमवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 43 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक कुल 3278 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। 946 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।