विधायक गोलू शुक्ला ने तीन हजार से अधिक मातृ शक्तियों को करवाए बाबा महाकाल के दर्शन
इंदौर : विधानसभा- 3 के वार्ड 56,57,60 की 3100 से अधिक मातृशक्तियो ने विधायक गोलु शुक्ला के साथ भगवान महांकाल/हरसिद्धि माता के दर्शन किए। सभी मातृ शक्तियों को अरबिंदो हॉस्पिटल के पास एकत्रित किया गया। वहां से बसों के जरिए उन्हें उज्जैन ले जाकर बाबा महाकाल और माता हरसिद्धि के दर्शन करवाए गए। उसके बाद उज्जैन में गुजराती धर्मशाला में आराम के साथ फलाहार व भोजन की व्यवस्था भी की गई थीं। इस अवसर पर मुख्य रूपसे पार्षद गजानंद गावड़े,सुरेश और पढ़े