वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में ब्रह्मोत्सव के तहत निकली छोटी रथयात्रा
नागोरिया मठ के आराध्य वानमामलै श्री जीयर स्वामीजी का श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में आगमन। भक्तो ने किय्या अभिवादन। पंचामृत की सहस्त्रधारा से प्रभु वेंकटेश का महाभिषेक। इंदौर : श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में मनाए जा रहे ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन प्रभु वेंकटेश का पंचामृत से महाभिषेक किया गया वहीं छत्रीबाग क्षेत्र में छोटी रथयात्रा भी निकाली गई। तीसरे दिन प्रातः काल सुमधुर वाद्य के साथ। आचार्यो,विद्यर्थियों और संतो ने एक स्वर में स्तोत्र पाठ व मंत्रों के उच्चारण और पढ़े