सिद्धपीठ माना जाता है इंदौर का बिजासन माता मंदिर
इंदौर : शारदीय नवरात्रि में हर श्रद्धालु के दिल – दिमाग में माता भक्ति का सुरूर छाया रहता है। इसके चलते सभी माता मंदिरों में दर्शन – पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इन्हीं देवालयों में शामिल है शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित बिजासन माता का मंदिर। अति प्राचीन मंदिरों में शुमार इस माता मंदिर को सिद्धपीठ भी माना जाता है। यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। अहम बात ये है की और पढ़े