गाजे – बाजे के साथ गोदा – रंगनाथ का संपन्न हुआ विवाहोत्सव
श्रीब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव 2025 । इंदौर : श्री लक्ष्मी – वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में मनाए जा रहे ब्रह्मोत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव के तहत शहनाई की मधुर धुन, सखियों द्वारा गाए मंगल गीतों के बीच श्री गोदा – रंगनाथ विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नागोरिया पीठाधिपति स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के साथ अनेक संतों की उपस्थिति में ये विवाह संपन्न हुआ। विवाह वधु पक्ष यजमान हैदराबाद से पधारे नागोरिया शिष्य वृन्द परिवार,ने वर पक्ष शुभम सोनी परिवार, का स्वागत सत्कार और पढ़े