स्वाद, मनोरंजन और खरीददारी की जत्रा 18 अक्टूबर से..
मराठी सोशल ग्रुप का वार्षिक आयोजन है जत्रा। इंदौर : मराठी सोशल ग्रुप का सालाना आयोजन एमडीएच प्रेजेंट्स जत्रा-मेगा ट्रेड फेयर एवं मराठी फ़ूड फेस्टिवल दिनांक 18 से 20 अक्टूबर तक पोद्दार प्लाजा गाँधी हॉल इंदौर में होने जा रहा है। यह जत्रा का 24 वा वर्ष है। जत्रा, का समय दोपहर 2 से रात 11 बजे तक रहेगा। सभी आगंतुकों के लिए जत्रा में प्रवेश निःशुल्क है। हर वर्ष की तरह जत्रा के ट्रेड जोन में इस वर्ष भी और पढ़े