कैनरीज आर्ट गैलरी में सजी 32 कलाकारों की कलाकृतियों की नुमाइश
इंदौर : दो दिनी कला प्रदर्शनी, कला के रंग की शुरुवात क्रिएट स्टोरीज एनजीओ के बैनर तले कैनरीज आर्ट गैलरी में हुई । प्रदर्शनी क्यूरेटर दीपक शर्मा ने बताया कि इस नुमाइश में 7 से 65 साल तक के 32 कलाकारों के 52 आर्ट वर्क प्रदर्शित किए गए हैं। यह प्रदर्शनी विभिन्न प्रकार की कलात्मक अभिव्यक्तियों को एक साथ लाती है। प्रत्येक कलाकार कलात्मकता के माध्यम से अपनी अनूठी कहानियां बुनता है। कई रचनाएं उनकी भावनाओं और जीवन शैली का और पढ़े