तकनीक को मानवीय संवेदनाओं से जोड़ना भी जरूरी : डॉ. डेविश जैन
इंडस्ट्री 5.0 के युग में एआई – मानव सहयोग की नई संभावनाओं पर पीआईएमआर में हुआ मंथन। इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR), इंदौर द्वारा “इंडस्ट्री 5.0 के युग में मानव-मशीन समन्वय और भविष्य की दिशा” विषय पर आयोजित 20वें वैश्विक सम्मेलन का शुभारंभ प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन और प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. डेविश जैन ने किया। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 150 से अधिक शिक्षाविद, प्रबंधन विशेषज्ञ और तकनीकि विशेषज्ञों ने भाग लिया।इंडस्ट्री 5.0—तकनीक और मानवता और पढ़े