केईएम स्कूल की दीवारों पर स्लोगन लिखने की बात गलत
पहले से थी दीवारों पर लिखावट। आयोजन से पहले दो सप्ताह तक करवाई थी स्कूल भवन और परिसर की सफाई। हैलोवीन थीम पार्टी के आयोजकों ने किया दावा। इंदौर : ओल्ड केईएम स्कूल में हैलोवीन थीम पर पार्टी करने वाले जैन सोश्यल ग्रुप, एलिगेंट ने डीन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भेजे अपने जवाब में उन पर लगे आरोपों को नकारते हुए कई खुलासे किए है। संस्था पदाधिकारियों का कहना है कि केईएम स्कूल की दीवारों पर लिखावट पहले से विद्यमान और पढ़े