सानंद के मंच पर बाल नाट्य का मंचन 30 जून को
इन्दौर : सानंद न्यास के फुलोरा उपक्रम के तहत आगामी दि. 30 जून 2024, रविवार को प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप प्रभावलकर के बालनाट्य बोक्या सातबंडे का मंचन स्थानीय यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में शाम 05 बजे होगा। सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद् सचिव जयंत भिसे ने बताया कि इस बार सानंद ने अपने फुलोरा उपक्रम के माध्यम से बच्चा कंपनी के लिये बालनाट्य का आयोजन किया है। पुणे की संस्था अभिजात क्रिएशन्स द्वारा निर्मित यह नाटक ज्येष्ठ अभिनेता दिलीप प्रभावळकर और पढ़े