गीत – संगीत प्रतियोगिता में चिकित्सकों ने दी लाजवाब प्रस्तुतियां
आईएमए की इंदौर शाखा ने किया था प्रतियोगिता का आयोजन। समूह गीत, युगल गीत और समूह नृत्य में दी गई प्रस्तुतियां। इंदौर : आमतौर पर चिकित्सकों को गले में स्टेथस्कॉप लटकाए मरीजों का इलाज करते देखा जाता है, पर इस प्रोफेशन के अलावा वे अन्य कई विधाओं में भी पारंगत होते हैं। आईएमए की इंदौर शाखा उनके इस हुनर को सामने लाने का मंच प्रदान करती है। इसी कड़ी में डॉक्टर्स के लिए गीत – संगीत स्पर्धा का आयोजन स्थानीय और पढ़े