सानंद के मंच पर 19 अक्टूबर से होगा नाटक चाणक्य का मंचन
अखंड भारत का स्वप्न देखने वाले एक संघर्षशील शिक्षक की गाथा से रूबरू होंगे दर्शक। सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिये नाटक ‘चाणक्य’ का मंचन आगामी दि. 19-20 अक्टूबर 2024 को स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खंडवा रोड, इंदौर) में होगा।सानंद न्यास के अध्यक्ष श्री जयंत भिसे एवं मानद सचिव श्री संजीव वावीकर ने बताया कि राष्ट्र प्रथम, राष्ट्र सर्वोपरि, संदेश देने वाले, अखंड भारत का सपना देखने वाले एक संघर्षशील शिक्षक की गाथा मराठी नाटक ‘चाणक्य’ मे और पढ़े