पांच कवियों को काव्य गौरव अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा
नरेंद्र पाल जैन, सोनल जैन , एकाग्र शर्मा, मनुव्रत वाजपेयी और धीरज चौहान को मिलेगा काव्य गौरव अलंकरण। इंदौर : हिन्दी भाषा की वाचिक परम्परा से मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा पाँच कवियों को प्रतिवर्ष काव्य गौरव अलंकरण प्रदान किया जाता है।इस वर्ष ऋषभदेव राजस्थान से नरेन्द्र पाल जैन, सूरत से सोनल जैन, लखनऊ से मनुव्रत वाजपेयी, तथा इन्दौर से एकाग्र शर्मा व धीरज चौहान का चयन किया गया है। यह अलंकरण संस्थान के प्रतिष्ठा प्रसंग हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह में और पढ़े