पीवी सिंधू की हार के साथ ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की चुनौती समाप्त
इंदौर : आँल इंग्लैंड फाइनल खेलने का सुनहरा मौका विश्व विजेता पी.वी.सिंधु ने खो दिया। 111वीं आँल इंग्लैंड बैडमिंटन स्पर्धा में चीन,कोरिया और ताईपेई के बाद इंडोनेशिया के खिलाड़ियों के भी नही होने का फायदा लक्ष्य, अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी के बाद सिंधु भी नही उठा सकी, दूसरी बार सेमीफाइनल खेलते हुए पाँचवें क्रम की सिंधु ,थाईलैंड की 23वर्षीय पोर्नपवी चोचुवोंग से 17-21,9-21से हार गई। पहले गेम में 6-11,8-14 और 13-17से पिछडने के बाद सिंधु छठवें क्रम की पोर्नपवी और पढ़े