अग्रवाल समाज की 12 सौ महिलाओं ने एक साथ किए चांद और पतिदेव के दर्शन
रोचक स्पर्धाओं के साथ गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के तत्वावधान में करवा चौथ उजमन का उत्साहपूर्ण आयोजन। इंदौर : सुहागन के सोलह श्रृंगार में सजी-धजी अग्रवाल समाज की 1200 महिलाओं और उनके पतियों ने गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट की मेजबानी में राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन परिसर में करवा चौथ व्रत का पर्व बड़े उत्साह, जोश और गरिमा के साथ मनाया। जैसे ही बादलों की ओट से चांद के दर्शन हुए, सजी-धजी महिलाओं ने चांद को अर्ध्य देकर अपने-अपने पतिदेव के और पढ़े