67 वा अखिल भारतीय गीता जयंती महोत्सव 08 दिसंबर से
मंगलाचरण एवं शंख ध्वनि के बीच होगा महोत्सव का शुभारंभ। पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले पांच प्रमुख दानदाताओं का होगा सम्मान। अनेक सामाजिक विषयों पर होगा विचार – मंथन। प्रतिदिन सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर दिलाई जाएगी शपथ। गीता जयंती का मुख्य पर्व 11दिसंबर को मनाया जाएगा। इंदौर : मालवा अंचल के प्रमुख आस्था केन्द्र गीता भवन पर 67 वा अ.भा. गीता जयंती महोत्सव 08 से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ नवश्रृंगारित और पढ़े