जैन समाज के गरबा उत्सव रास रंग में मंत्री विजयवर्गीय ने गरबा गीत गाकर बांधा समां
इंदौर : जैन समाज के हंसदास मठ में आयोजित निःशुल्क रास रंग गरबा उत्सव में शनिवार को अतिथि के रूप में मंत्री कैलाश विजवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और दिगंबर जैन समाज इंदौर के अध्यक्ष भरत मोदी शामिल हुए। मंत्री विजयवर्गीय जी ने इस अवसर पर गरबा गायन करते हुए प्रतिभागियों में उत्साह की लहर पैदा कर दी। गरबा गीतों पर तालमेल के साथ प्रतिभागियों का गरबा करना देखते ही बन रहा था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस दौरान आयोजक और पढ़े