हनुमान जयंती पर विद्याधाम में मातृशक्ति ने किया सुंदरकांड का पाठ
लगाया चने-टिक्कड़ का भोग इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री विद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से भक्तों का मेला लगा रहा। विद्याधाम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में विद्वान आचार्यों ने सुबह षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, चोला,श्रृंगार एवं नैवेद्य समर्पण की रस्में संपन्न की। इसके बाद 21 किलो नमकीन चने और टिक्कड़-गुड़ का भोग समर्पित किया गया। जन्मोत्सव आरती और पढ़े