निपानिया, तुलसी नगर क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व
शिव बारात और महाआरती ने मोह लिया मन। इंदौर : शहर में देवाधिदेव महादेव की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि धुधाम से मनाया गया। जगह – जगह शिवालयों में आकर्षक साज – सज्जा के साथ भजन, पूजन, अभिषेक व महाआरती के आयोजन किए गए। भोलेनाथ के दर्शन – पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा रहा। शहर के निपानिया क्षेत्र सहित तुलसी नगर, महालक्ष्मी नगर, साई कृपा, पावन धाम, अमृत पैलेस और समर पार्क जैसी अनेक कॉलोनियों में पूर्ण और पढ़े