गणेश मंडल में दी जाएगी गीत रामायण की प्रस्तुति
रामनवमी के उपलक्ष्य में 06 अप्रैल को होगा कार्यक्रम। इंदौर : गणेश मंडल में रामनवमी के उपलक्ष्य में आगामी 06 अप्रैल 2025 रविवार को शाम 6.30 बजे गीत रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी।गणेश मंडल के अध्यक्ष विनय पिंगळे और सचिव किरण मांजरेकर ने बताया कि गीत रामायण जैसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति, भाषा की ओर आकर्षित करने में मील का पत्थर साबित होंगे।आधुनिक वाल्मिकि कहे जाने वाले ग. दि. माडगूळकर रचित और सुधीर फडके द्वारा गाया जाने वाला और पढ़े