मराठी व्यंजन और संस्कृति की महक बिखेरकर विदा हुई तरुण जत्रा
इंदौर : तरुण मंच, हीरक जयंती रहवासी संघ , महाराष्ट्र समाज राजेंद्र नगर और सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित मराठी व्यंजनों और संस्कृति के तीन दिवसीय उत्सव तरुण जत्रा में आखिरी दिन रविवार को रिकॉर्ड संख्या में शहरवासी पहुंचे। परिवार, परिचितों और मित्रों के साथ पहुंचे लोगों ने स्वादिष्ट गरमा गरम व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया । दोपहर 2 बजे से देर रात तक विभिन्न स्टॉल पर लोग लाइन लगाकर खड़े रहे। पहले और दूसरे दिन जो व्यंजन प्रथम और द्वितीय और पढ़े