एआईएस की जानकारी का मिलान करके ही दाखिल करें रिटर्न
टीपीए के सेमिनार में बोले वक्ता। इंदौर : टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन इंदौर एवं इंदौर सीए शाखा द्वारा इनकम टैक्स पोर्टल पर उपलब्ध एआईएस/टीआईएस के उपयोग व रिकॉन्सिलीएशन पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसे सीए दीपक माहेश्वरी ने संबोधित किया। टीपीए के प्रेसिडेंट सीए जेपी सराफ ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग आपके बैंक खाते, ब्याज,शेयर-म्युचुअल फंड निवेश, प्रॉपर्टी लेन-देन, क्रेडिट कार्ड खर्च आदि सभी वित्तीय गतिविधियों की जानकारी को AIS ( वार्षिक सूचना विवरणी) में शामिल करता है। लेकिन और पढ़े