गैर-कंपनी असेसीज के लिए भी अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स हुआ अनिवार्य।
इंदौर : टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन एवं इंदौर सीए शाखा के बैनर तले आईसीएआई द्वारा जारी स्टेट्यूटरी एवं टैक्स ऑडिट से सम्बंधित दिशा निर्देशों को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसे वरिष्ठ सीए प्रकाश वोहरा एवं सीए मयंक शर्मा ने सम्बोधित किया ।
टीपीए के मानद सचिव सीए डॉ. अभय शर्मा ने कहा कि बदलते आर्थिक और वैधानिक परिदृश्य के साथ टैक्स ऑडिट और कंपनी ऑडिट की प्रक्रियाओं में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इन परिवर्तनों के मद्देनज़र अब चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है।
टीपीए के अध्यक्ष सीए जेपी सराफ ने बताया कि सरकार द्वारा अब गैर-कंपनी असेसीज के लिए भी अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स को अनिवार्य कर दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि वित्तीय विवरणों में पारदर्शिता और सटीकता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अब न केवल स्टैंडर्ड्स ऑन ऑडिटिंग (SA) का पालन करना आवश्यक है, बल्कि उन्हें जेनरल परपज़ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के अनुरूप काम करते हुए वैधानिक और आर्थिक संतुलन बनाए रखना भी जरूरी हो गया है।
सीए प्रकाश वोहरा ने कहा कि बड़ी तेजी से बदलते नियम कानूनों का अनुपालन करते हुए व्यवसाय की बैलेंस शीट एवं प्रॉफिट एंड लॉस की जानकारी पारदर्शिता पूर्वक सरकार तक पहुंचाने और व्यवसाय को सुदृढ़ता प्रदान करने में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने कहा कि किसी भी ऑडिट करने के दौरान पर्याप्त ऑडिट एविडेंस रखना अनिवार्य हैl उन्होंने कहा कि ऑडिटर को यह लगता है कि किसी ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में थर्ड पार्टी कन्फर्मेशन लेना अनिवार्य है तो उसे अवश्य लेना चाहिए।
सीए मयंक शर्मा ने बताया कि किसी भी ऑडिट को शुरू करने के पहले एंटिटी के क्रियाकलापों के हिसाब से ऑडिट चेक लिस्ट तैयार करना चाहिए ताकि कोई भी महत्वपूर्ण तथ्य ऑडिट से न रह जाए। नए ऑडिट के केस में ऑडिट अपॉइंटमेंट लेटर, इंगेजमेंट लेटर, वर्क स्कोप शीट इत्यादि का आदान – प्रदान आवश्यक हैl यदि ऑडिटर को लगता है कि किसी एसेट या स्टॉक की बुक्स में वैल्यू कम या ज्यादा रिकॉर्ड की गई है तो इस दशा में इंडिपेंडेंट वैल्यूअर से वैल्यूएशन रिपोर्ट लेना चाहिएl
सेमिनार का संचालन टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के मानद सचिव सीए डॉ.अभय शर्मा ने किया l इस अवसर पर सीए अजय सामरिया, सीए अभिषेक गांग, सीए उमेश गोयल, सीए प्रमोद तापड़िया, सीए मनोज पी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।