स्वाद, संस्कृति और खरीददारी की जत्रा का हुआ समापन
मराठी सोशल ग्रुप और स्वच्छता प्रेमी जनता ने पेश की जीरो वेस्ट जत्रा की अनूठी मिसाल। तीन दिनों में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने जत्रा में दर्ज कराई उपस्थिति। अगले साल 11, 12 एवं 13 अक्टूबर 2025 को फिर मिलने के वादे के साथ विदा हुई जत्रा। इंदौर : मराठी सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित स्वाद एवं संस्कृति के महाकुंभ जत्रा में रविवार को समापन पर हजारों की संख्या में स्वाद और संस्कृति के मुरीद पोद्दार प्लाजा पहुंचे। इसका समापन और पढ़े