मराठी स्वाद, संस्कृति, मनोरंजन और खरीददारी की तरुण जत्रा में मिलेगी सौगात
इंदौर: अपने खान पान की संस्कृति से स्वाद की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध हो चुके इंदौर शहर के बाशिंदों को अब तरुण जत्रा के माध्यम से मराठी व्यंजनों की दावत मिलने जा रही है।संस्था तरुण मंच, हीरक जयंती रहवासी संघ और महाराष्ट्र समाज राजेंद्र नगर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे मेले तरुण जत्रा में 50 से भी अधिक स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर इंदौरियों को मिलेगा ।तरुण जत्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक और पढ़े