प्रदेश के आभूषण विक्रेता और ग्राहकों को मिलेगा सेम डे सर्टिफिकेशन
जीएसआई ने इंदौर में सैटेलाइट लैब शुरू की। इंदौर : संगठित आभूषण खुदरा व्यापार, खुलेपन और विश्वास पर आधारित है। इसलिए स्थायी ग्राहक वफादारी को बढ़ावा देने के लिए सही सर्टिफिकेशन आवश्यक है। तेज़,भरोसेमंद सर्टिफिकेशन सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए, जेमोलॉजिकल साइंस इंटरनेशनल (जीएसआई) ने इंदौर में पूरी तरह से आधुनिक सैटेलाइट लैब स्थापित की है। इस नए लैब का उद्देश्य पूरे मध्य प्रदेश में आभूषण विक्रेताओं और ग्राहकों को आभूषण, हीरे और रत्नों के लिए सेम-डे सर्टिफिकेशन और पढ़े