फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाले सेलेब्स की सूची में अक्षय कुमार अकेले भारतीय
नई दिल्ली : अक्षय कुमार इकलौते ऐसे भारतीय कलाकार हैं जिन्होंने फोर्ब्स मैगजीन की टॉप 100 सेलेब्रिटी लिस्ट में एक बार फिर जगह बनाई है।फोर्ब्स हर साल दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी करती है, जिसमें कलाकारों की सालभर की कमाई को आधार बनाया जाता है। काइली जेनर रही टॉप पर.. किम कर्दाशियां की बहन काइली जेनर ने इस लिस्ट में टॉप किया है. काइली भले ही अब बिलिनैयर नहीं रहीं लेकिन फिर भी और पढ़े