आजीवन सहयोग निधि के लिए बीजेपी पार्षद देंगे 05 माह की सैलरी
एमआईसी मेंबर 10 माह और महापौर 06 माह की सैलरी देंगे। इस बार नगर बीजेपी ने तीन करोड़ रुपए आजीवन सहयोग निधि एकत्रित करने का रखा है लक्ष्य। इन्दौर : भाजपा के नगर संगठन ने तय किया है कि पार्टी को आजीवन सहयोग निधि देने के लिए भाजपा के पार्षद अपनी 5 महीने की सैलरी देंगे। वहीं महापौर को 6 महीने की सैलरी देना होगी। इसी के साथ जो पार्षद एमआईसी मेम्बर हैं, उन्हें 10 महीने की सैलरी आजीवन सहयोग और पढ़े