अमेरिका में दो सांसदों को घर में घुसकर गोली मारी..!
महिला सांसद और पति की मौत। दूसरे सांसद और उनकी पत्नी घायल। नई दिल्ली : अमेरिका के मिनेसोटा के दो डेमोक्रेटिक सांसदों को उनके घरों में घुसकर गोली मार दी गई। पहली घटना में डेमोक्रेटिक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क की मौत हो गई जबकि दूसरी घटना में डेमोक्रेटिक स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी येवेट घायल हैं, उन्हें एक से अधिक गोलियां मारी गई। दोनों की सर्जरी की गई है। डॉक्टरों को उम्मीद है कि और पढ़े