पीलियाखाल नाले की बदली सूरत, सूखे नाले में होगी एमआईसी की बैठक
मात्र 1 माह में गीले नाले को सूखे नाले में बदला। 4 पोकलेन के साथ ही 4 हाईवा मशीनों से की गई नाले की सफाई। महापौर ने पीलिया खाल नाला सफाई एवं विकास कार्यों का किया अवलोकन। इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव पीलिया खाल नाला सफाई कार्य एवं विकास कार्यों का निरीक्षण कर उसपर संतोष जताया। निरीक्षण के दौरान पार्षद भरत सिंह रघुवंशी, संध्या यादव, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित और पढ़े