तुलसी नगर पुलिया के पास गड्ढों से पटी सड़क, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा
वर्षा ऋतु में जान को जोखिम। इंदौर : शहर की बॉम्बे हॉस्पिटल – निपानिया मुख्य सड़क पर नवनिर्मित तुलसी नगर पुलिया के पास सड़क की बदहाल स्थिति ने क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है। मात्र छह माह पहले इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा बनाई गई इस पुलिया के समीप मुख्य मार्ग पर गड्ढों ने न केवल आवागमन को मुश्किल कर दिया है, बल्कि दुर्घटना का गंभीर खतरा भी पैदा कर दिया है। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही और पढ़े