निगम परिषद के बजट सम्मेलन के दौरान कुर्की की कार्रवाई से मचा हड़कंप
कोर्ट का कुर्की वारंट लेकर पहुंची टीम ने अधिकारियों की गाड़ियां और दफ्तर का सामान किया कुर्क। 2017 में गणेशगंज जिंसी में वैध मकान में तोड़फोड़ से जुड़ा है मामला। क्षतिपूर्ति राशि की मांग को लेकर लगाया था दावा। इंदौर : नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार दोपहर हड़कंप मच गया जब जिला कोर्ट से कुर्की वारंट लेकर पहुंची टीम ने अधिकारियों के वाहन और दफ्तरों का सामान कुर्क कर लिया। अहम बात ये रही की उससमय निगम के नए भवन और पढ़े