नाना महाराज संस्थान में 08 दिसंबर से प्रारंभ होगा दत्त जयंती महोत्सव
इंदौर : स्नेहलतागंज स्थित श्री नाना महाराज तराणेकर संस्थान में 76 वा श्री दत्त जयंती महोत्सव – 2024 का आयोजन 08 से 17 दिसंबर तक किया जा रहा है।इसके तहत भजन, कीर्तन, अभिषेक, महाआरती, शास्त्रीय गायन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। दत्त जयंती 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। 16 को सामूहिक सत्यनारायण पूजन के बाद प्रसाद वितरण होगा। 17 दिसंबर को परंपरागत पालकी यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव में ये होंगे कार्यक्रम। श्री नाना महाराज संस्थान के संजय तराणेकर ने यह जानकारी और पढ़े