देश के स्वाभिमान की पुनः स्थापना है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
🔹डॉ. मोहन यादव 🔹 इंदौर : आज सौभाग्य का पावन अवसर है। सैकड़ों वर्षों बाद यह शुभ घड़ी आई है। अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर रामलला विराजमान हो रहे हैं। पूरे संसार के सनातनी हर्षित, आनंदित और प्रफुल्लित हैं। समूचे विश्व में जय श्रीराम गुंजायमान है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें यह सुखद दृश्य देखने का अवसर मिला है।श्रीराम जी की गरिमा के अनुरूप मंदिर निर्माण के लिए कई पीढ़ियों ने पांच सौ वर्ष तक संघर्ष किया इसमें अनगिनत और पढ़े