अहिल्या पथ से प्रभावित किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं
प्रभावित किसानों को आईडीए देगा 50 फीसदी विकसित भूखंड। कीर्ति राणा इंदौर । अहिल्या पथ योजना के लिये जिन गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है उन किसानों को तो झटका ही लगेगा कि इंदौर विकास प्राधिकरण ली गई जमीन का चार गुना मुआवजा नहीं देगा। संभागायुक्त-सह अध्यक्ष विकास प्राधिकरण दीपक सिंह से सवाल किया था कि अहिल्या पथ के लिए जिन किसानों की जमीन ली गई है वो गुजरात की तर्ज पर चार गुना मुआवजा की मांग और पढ़े