जीबी सिंड्रोम का उपचार संभव है..
समय रहते लक्षण पहचानकर लें विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह : डॉ. मोनिका । गुलियन बेरी सिंड्रोम के हाल ही में सैकड़ों मामले पुणे – महाराष्ट्र, बंगाल और अन्य राज्यों में सामने आए, इनमें कई मरीज गंभीर हालत में पहुंच गए थे। कुछ की तो इस बीमारी की वजह से जान भी चली गई। आखिर क्या है जीबी सिंड्रोम..? (गुलियन बेरी सिंड्रोम), यह कैसे होती है..?इसके लक्षण व कारण क्या होते हैं..? इस बीमारी का क्या उपचार है..? मन में उमड़ और पढ़े