कबीर को सुनना आसान, समझना और जीवन में उतारना चुनौतीपूर्ण
इंदौर प्रेस क्लब के चाय पर चर्चा में बोले पद्मश्री से सम्मानित तीनों कबीर गायक। 🔺कीर्ति राणा इंदौर।🔺 यह एक तरह से दुर्लभ संयोग ही था कि कबीर की वाणी को देश दुनिया में पहुंचाने वाले तीन गायक एक मंच पर थे।14 वर्ष के अंतराल में इन तीनों कबीर गायकों को भारत सरकार पद्मश्री सम्मान भी प्रदान कर चुकी है।कबीर को जन जन तक पहुंचाने वाले इन तीनों गायकों प्रह्लाद सिंह टिपानिया, कालूराम बामनिया और भेरु सिंह चौहान दशकों से और पढ़े