इंदौर : मध्यप्रदेश में पहली बार EAT राइट MELA 8 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। स्कीम नम्बर 74C स्थित प्रेस्टीज इंस्टीटूट ऑफ मैनेजमेंट के परिसर में होने जा रहे इस मेले में स्वस्थ्य, स्वच्छ और संतुलित आहार की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी। इंडियन डायटेटिक एसोसिएशन की मध्यप्रदेश इकाई और एसोसिएशन ऑफ फ़ूड साइंटिस्ट एंड टेक्नोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया की इंदौर इकाई मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं। एफएसएसआई और वर्ल्ड बैंक भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।
आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारी विनीता जायसवाल, रामनाथ सूर्यवंशी और अनिल पांडे ने पत्रकार वार्ता के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में हेल्थ चेकअप, बॉडी फैट एनालिसिस और संतुलित आहार को लेकर उपयोगी जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ सही खानपान को बढ़ावा देने के लिए ड्राइंग, फायर फ्री हेल्दी कुकिंग और EAT राइट थीम पर आधारित छोटी वीडियो क्लिप्स कॉम्पिटिशन रखी गई है। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे वहीं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। हेल्दी फ़ूड के स्टॉल्स भी मेले में लगाए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि मेले का समय रविवार 8 सितंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा। आम जनता के लिए मेले में प्रवेश निःशुल्क है।
EAT राइट मेले में दी जाएगी सन्तुलित आहार की जानकारी
Last Updated: September 6, 2019 " 09:25 am"
Facebook Comments