G-20 समूह की बैठक को लेकर अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

  
Last Updated:  February 10, 2023 " 08:02 pm"

इंदौर : 13 से 15 फरवरी तक शहर में जी-20 के एग्रीकल्चर वर्किग ग्रुप की समिट का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशानुसार इस आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोजन स्थल द ग्रांड शेरेटन होटल के लिए अपर कलेक्टर राजेश राठौड एवं एसडीएम अंशुल खरे को गणमान्य वीवीआईपी/वीआईपी की आवागमन से प्रस्थान तक बैठक व अन्य व्यवस्थाओं के लिए दायित्व सौंपे गए हैं। तहसीलदार धीरेन्द्र पाराशर, संपदा अधिकारी मनीष श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार सतेन्द्र गुर्जर को रिशेप्सन एरिया की संपूर्ण सुचारू व्यवस्थाओं के लिए दायित्व सौंपे गए हैं। बॉल रूम क्रमांक 1 एवं 2 के लिए एसडीएम शाश्वत शर्मा, नायब तहसीलदार संगीता गोलिया तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी योगेश झा को कक्ष की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा गया है। ग्राण्ड बॉल रूप के लिए एसडीएम अंशुल खरे और नायब तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह परमार को दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह एग्जीबिशन हॉल एण्ड एग्जीबिशन कैफेटेरिया के लिए एसडीएम राजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार लोकेश आहूजा व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तृप्ति मिश्रा को दायित्व सौंपे गए हैं। लंच एट लॉन के लिए तहसीलदार अनिल जैन और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दिलीप मनवारे को दोपहर कालीन भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था के दायित्व सौंपे गए हैं। कल्चरर प्रोग्राम एट लॉन एसडीएम अक्षय मरकाम, नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति और सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल पंवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं से पूर्व समन्वय स्थापित करने के संबंध में दायित्व सौंपे गए हैं। बाई-लैट्रल रूम्स के लिए नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सोनी दिनकर को सभी आवश्यक व्यवस्था संबंधी दायित्व सौंपे गए हैं।

अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा को आवास व्यवस्था, विमानतल पर महत्वपूर्ण तथा अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आगमन तथा प्रस्थान की व्यवस्था, अपर कलेक्टर सपना अनुराग जैन को परिवहन व्यवस्था, अपर कलेक्टर अभय बेडे़कर को भोजन और चिकित्सा व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक फायर ब्रिगेड को अग्निशमन व्यवस्था का दायित्व दिया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *