पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने केरल वासियों के बीच की इंदौरी पोहे की ब्रांडिंग
इंदौर : मप्र की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर इन दिनों केरल के प्रवास पर हैं। वे जिला कोट्टयम के होटल लेकसोंग में ठहरी हुई थीं, जहाँ उन्होंने रिस्पांसिबल टूरिज्म के तहत मध्य प्रदेश के इंदौरी पोहा(मालवा की महक) को केरल में पहचान दिलाने के लिए वहां के साथियों एवं होटल स्टाफ को पोहा बनाने की विधि से अवगत कराया। मंत्री उषा ठाकुर ने उन्हें स्वयं पोहा बनाकर खिलाया। उन्होंने कहा की -“हमारे प्रदेश के व्यंजनों की देश भर और पढ़े