देश की अग्रणी रेस्टोरेंट श्रृंखला बार्बी क्यू नेशन का नया रेस्टोरेंट इंदौर में लॉन्च

  
Last Updated:  October 15, 2020 " 07:29 pm"

इंदौर : भारत की अग्रणी रेस्टोरेंट श्रृंखला बार्बीक्यू नेशन द्वारा इन्दौर में अपना पहला रेस्टोरेंट् खोला गया है। एमजी रोड स्थित टीआई मॉल में खोले गए इस रेस्टोरेंट का उदघाटन सुचित्रा धनानी, निदेशक बार्बी क्यू नेशन हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड ने फीता काटकर किया।

शाही डाइनिंग का अहसास कराएगा बार्बी क्यू।

बार्बी क्यू नेशन का नया आउटलेट फूडीज़ को शाही डाइनिंग का अनुभव प्रदान करेगा। बार्बी क्यू नेशन ने उत्कृष्ट स्वाद और बेमिसाल सर्विस का लम्बा सफर तय किया है। केज़ुअल डाइनिंग के कॉन्सेप्ट को बार्बी क्यू ने देश में नई उंचाई पर पहुंचा दिया है।डू इट यौर सेल्फ और अनलिमिटेड स्टार्टर्स के यूनिक कॉन्सेप्ट से बार्बी क्यू नेशन ने फ़ाइन डाइनिंग के बढ़ते हुए मार्केट और फूडीज़ के दिल जीतने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह नया रेस्टोरेंट 4700 स्क्वायर फीट पर बना है। इसका आकर्षण नवीनतम थीम और डेकोर है। बार्बी क्यू नेशन के इस 149 वे रेस्टोरेंट में एक समय में 132 लोगों को सर्व किया जा सकता है ।इस रेस्टोरेंट के लॉन्च के साथ ही इन्दौर के फूडीज अब अपने स्वाद और पसंद के अनुसार भांति भांति के नॉन वेजिटेरियन और वेजिटेरियन डिशेज का आनंद उठा सकेंगे। और साथ ही इन सब को लाइव बनते हुए भी देख सकेंगे।

फिक्स प्राइस, फिक्स मेन्यू।

रेस्टोरेंट प्रबन्धकों के मुताबिक इंदौर विश्व भर में अपनी अमीर विरासत, और खान पान प्रेम के लिये प्रसिद्ध है।इन्दौर निवासी अपने फूड प्रेम के लिये जाने जाते है। उनकी पसंद का यहां खास ध्यान रखा जाएगा। नॉन वेज और वेज स्नैक्स को खुद ग्रिल कर के खाने के कंसेप्ट का पायनियर बार्बी क्यू नेशन रेस्टोरेंट है।बार्बी क्यू नेशन रेस्टोरेंट कैजुअल डाइनिंग में भारत का सबसे बड़ा और अग्रणी ब्रांड है ।यह एक फिक्स प्राइस फिक्स्ड मेंन्यू रैस्टोरेंट है। इसके मैन्यू में मेडिटेरेनियन ,अमेरिकन, ओरिएंटल ,एशियन और भारतीय कूज़ीन का समावेश है । ग्राहक भांति भांति के सॉस और मैरिनेड्स में स्टार्टर्स को ग्रिल करने का अनुभव ले सकते हैं। बार्बी क्यू नेशन का ऐमबीऐंस आधुनिक एवं ऊर्जा से भरपूर है ।यहाँ के टेबल अपने ग्रिल्स के
साथ एक लाइव किचन का एहसास देते हैं। यहां की सबसे बड़ी खासियत अनलिमिटेड फूड का प्रावधान है। ग्राहक नॉन वेजिटेरियन स्टार्टर्स में पेरी पेरी, चिकन टिक्का, अजवाइनी फिश टिक्का ग्रिल्ड सिलेंट्रो, मिन्टी प्रौण्ज़ और वेजिटेरियन स्टार्टर में तंदूरी मशरूम , स्वीट एंड स्पाइसी पाईनेपल, लहौरी पनीर टिक्का और तंदूरी मसाला सोया चाम्प का लुत्फ उठाया जा सकता है। मेन कोर्स में चिकन दम बिरयानी, मटन रोगनी, दम का मुर्ग, शाही मेथी, मटर मलाई, कढ़ाई पनीर, आलू गोभी मटर, अदरकी और वेज बिरियानी शामिल हैं। मीठे के शौकीन लोगों के लिए डेजर्ट मेंन्यू में अंगूरी गुलाब जामुन,केसरी फिरनी , वॉलनट ब्राऊनी, एसोर्टेड पेस्ट्री , और अलग अलग स्वाद फ्लेवर्स व कांबिनेशंस में बेमिसाल कुलफियां भी शामिल हैं।

बार्बी क्यू नेशन के इस नए आउटलेट के शुभारंभ के मौके पर रीजनल मैनेजर नॉर्थ, बार्बी क्यू नेशन हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड, संदीप पांडे भी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि ” हमें इन्दौर में अपना पहला रेस्टोरेंट खोलते हुए अत्याधिक रोमांच का अनुभव हो रहा है । इन्दौर के फूडीज़ हमारे खाने की परीक्षा और सटीक समीक्षा देंगे । इन्दौर ने पूरी दुनिया को फ्लेवर्ज़ और स्वादिष्ट डिशेज़ दी हैं। यहाँ होना हमारे लिये गर्व की बात है ।इस नये आउटलेट में हम नए ग्राहकों को ग्रिल यौर फूड का विलक्षण अनुभव लेने के लिए बहुत खुशी से स्वागत करते हैं । इस नए रेस्टोरेंट में सबको स्वादिष्ट मेन्यू के साथ उत्कृष्ट सर्विस देना ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य है।

नॉन वेज और वेज खाने को खुद ग्रिल करके खाने के कांसेप्ट यानी कि “डू इट योरसेल्फ “कांसेप्ट का भारत में पायनियर बार्बी क्यू नेशन रेस्टोरेंट है. इसका पहला रेस्टोरेंट मुंबई में 2006 में खुला था. बार्बी क्यू नेशन का विज़न है डाइनिंग का उत्कृष्ट एवं संपूर्ण अनुभव बहुत ही किफायती दामों में . उत्कृष्ट सर्विस और ग्राहक सेटिस्फेक्शन की फिलॉसफी के कारण ही 2008 तक संपूर्ण भारत के क्षेत्रों जैसे मुंबई, दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु में इस चेन का विस्तार हो गया था. यह कांसेप्ट और फिलॉसफी भारतीय ग्राहकों के मन को बहुत भाई. वर्ष 2015 में लाइव काऊंटरस को भी रेस्टोरेंट्स में शामिल किया गया जहां ग्राहकों को उनकी पसंद की डिशेस बनाकर दी जाने लगी।
‘ग्राहक ही सर्वोपरि ‘ के सिद्धांत पर चलते हुए बार्बी क्यू नेशन समय-समय पर रोचक फू ड फेस्टिवल्स का आयोजन करता है जैसे कि बॉलीवुड फूड फेस्टिवल और अपने ग्राहकों के लिए नए-नए स्वादिष्ट डिशीज प्रस्तुत करता है । आज बार्बीक्यू नेशन भारत में 149 से अधिक और अंतर राष्ट्रीय 154 आउटलेट्स में अपने स्वाद और सर्विस के जादू से ग्राहकों का दिल जीत रहा है

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *