कार्तिक पूर्णिमा पर 16 लाख दीपों से जगमगाएगा पितृ पर्वत

  
Last Updated:  November 21, 2020 " 01:09 pm"

इंदौर : 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा की शाम गोधूलि बेला में पितृ पर्वत पर भाजपा कार्यकर्ता 16 लाख दीप प्रज्वलित करेंगे। बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि जब इतनी बड़ी तादाद में दीप प्रज्ज्वलित होंगे तो वह दृश्य देखने लायक होगा।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित कामाख्या पीठ के महामंडलेश्वर मधुसूदन शास्त्री महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दीप दान का बड़ा महत्व है। भारतीय संस्कृति विश्व की महान संस्कृति मानी गई है। किसी भी शुभ कार्य को सम्पन्न कराने में अग्नि का पहला स्थान होता है। हम सब प्रकृति पूज्य है। हमें जो भी मिला है वह सब प्रकृति से ही मिला है, प्रकृति ही ईश्वर है। आदिकाल से कार्तिक पूर्णिमा के दिन हम नदियों, तालाबों, सागर में दीपदान करते है। जिस तरह 16 पितृ माने गये है, 16 श्रृंगार होते है, इसी को ध्यान में रखते हुए हम इस दिन देश और दुनिया में शांति और कोरोना महामारी से विश्व को शीघ्र ही मुक्ति मिले, इस कामना के साथ पितृ पर्वत पर 16 लाख दीप प्रज्वलित करेंगे।

महापर्व के रूप में मनाएंगे दीपदान को।

विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि इस दीपदान के कार्य को हम महापर्व के रूप में मनाएंगे। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में बूथ समिति तक के कार्यकर्ता, प्रत्येक घर व परिवार में पीले चावल देकर पितृ पर्वत पर दीपदान के लिए आमंत्रित करेंगे। 16 लाख दीप प्रज्वलित करने के लिये जोत भगवान राम के धाम अयोध्या से लाई जा रही है।
बैठक में विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, हरिनारायण यादव, अभिषेक बबलू शर्मा, जे पी मूलचंदानी , अंजू माखीजा, सोनू राठौर, डॉ. महेश गुप्ता, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, अजयसिंह नरूका, शैलजा मिश्रा, वीणा शर्मा, जयश्री जातेगांवकर, सविता पटेल, सविता अखंड, महेश कुकरेजा, मनस्वी पाटीदार, पदमा भोजे, प्रकाश राठौर, मंजूर एहमद, निरंजनसिंह चौहान, विक्की मित्तल, गंगाराम यादव, ज्योति तोमर, रचना गुप्ता, ज्योति पडित, कंचन गिदवानी, सुधीर देड़गे, सरिता मंगवानी, भरत पारख, कैलाश यादव, सुरजीत वालिया, रोहित चौधरी, मयुरेश पिंगले सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *