इंदौर : पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुपालन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए आईजी कार्यालय इंदौर जोन के परिसर में पौधारोपण किया गया।
आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने कार्यालय परिसर में सफाई करवाते हुए पौधारोपण किया और उनकी देखभाल पर जोर दिया। डीआईजी शहर इन्दौर मनीष कपूरिया ने डीआईजी कार्यालय गीता भवन इंदौर परिसर में सफाई अभियान का नेतृत्व किया और डीआरपी लाइन परिसर में पौधारोपण किया।
इन्दौर पुलिस के विभिन्न कार्यालयों, पुलिस थानों में भी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ साफ-सफाई की गयी और परिसर में रिक्त स्थानों पर पौधारोपण किया गया। इन पौधों का बड़े होने तक ध्यान रखने का संकल्प भी लिया गया।
Facebook Comments