इंदौर : खजराना गणपति मंदिर खोलने के संबंध में प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश अनुसार निगम कमिश्नर व मंदिर प्रशासक प्रतिभा पाल के निर्देश पर मंगलवार से सुबह 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक प्रतिदिन मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। मन्दिर के मुख्य पुजारी पण्डित अशोक भट्ट ने बताया कि
इस दौरान निम्नलिखित नियम- शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
- मन्दिर प्रातः 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
- गर्भगृह मे किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- चलित दर्शन व्यवस्था रहेगी।
- प्रति घंटे में 120 श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे।
- श्रद्धालु अभिषेक श्रृंगार हेतु 501 रुपये की रसीद प्राप्त कर शीघ्र चलित दर्शन कर सकेंगे। अभिषेक- श्रृंगार पुजारी ही करेंगे।
- अन्नक्षेत्र की 2500 रुपये या अधिक की रसीद प्राप्त कर शीघ्र चलित दर्शन किए जा सकेंगे।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
- मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
- बच्चे एवं 65 वर्ष से अधिक बुजुर्ग लोगों को समझाइश दी जाएगी कि वह मंदिर नहीं आए।
Facebook Comments