नई दिल्ली: सीबीएसई ने 12th बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के बाद कक्षा बारहवीं के छात्रों के विभिन्न विषयों के मूल्यांकन मापदंड तय करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में 13 दिग्गजों को शामिल किया गया है।
सीबीएससी बोर्ड ने कहा है कि समिति की पहली बैठक जल्द ही आयोजित होगी।
इस समिति में विपिन कुमार संयुक्त सचिव शिक्षा मंत्रालय, उदित प्रकाश राय निदेशक शिक्षा निदेशालय, निधि पांडे आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन, विनायक गर्ग आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति, UGC के प्रतिनिधि, रूबिंद्रजीत बराड़ पीसीएस निदेशक शिक्षा विभाग चंडीगढ़, पीके बनर्जी डीडीजी शिक्षा मंत्रालय, एनसीईआरटी निर्देशक के प्रतिनिधि, स्कूल के 2 प्रतिनिधि, डॉ अंतरिक्ष जौहरी निदेशक आईटी सीबीएसई, डॉक्टर जोसेफ निदेशक (शिक्षाविद) सीबीएसई, संयम भारद्वाज सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक को शामिल किया गया है। बताया जाता है कि समिति 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सीबीएसई बोर्ड को सौंप देगी।
सीबीएसई 12 वी के छात्रों के मूल्यांकन मापदंड तय करने के लिए 13 सदस्यीय समिति गठित
Last Updated: June 5, 2021 " 04:29 pm"
Facebook Comments