भोपाल। मुंबई बम ब्लास्ट केस में स्पेशल टाडा कोर्ट सोमवार को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम समेत 7 दोषियों के खिलाफ फैसला सुरक्षित रखा है, कोर्ट 16 जून को सलेम को सजा सुना सकता है। 1993 में शहर के 12 जगहों पर हुए धमाकों में 257 लोगों की जान चली गई थी। वारदात के बाद सलेम भोपाल से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। अबु सलेम को पुर्तगाल सरकार ने इस शर्त के साथ भारत को सौंपा था कि उसे किसी भी मामले में मौत की सजा नहीं दी जाएगी।
सलेम को पुर्तगाल पुलिस ने जब गिरफ्तार किया था तो वह एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी के साथ था, पकड़े जाने के बाद सलेम कुछ दिनों तक भोपाल की गांधी नगर जेल में कैद रहा था।
Facebook Comments