इंदौर : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मेजबानी में केंद्रीय क्रीड़ा परिषद जबलपुर के सहयोग से पोलोग्राउंड इंदौर स्थित खेल मैदान पर 44वीं अंतरक्षेत्रीय राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार शाम शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है, खेल से तन, मन स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशन में खेल एवं रचनात्मक गतिविधियां सतत संचालित की जा रही हैं। कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री राकेश जौहर, मनोज राणा,मुदित उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता में जबलपुर, रीवा, सिरमौर, सिंगाजी, सारणी समेत 14 क्षेत्रों की वालीबॉल टीमें भाग ले रही हैं। स्पर्धा के लिए जबलपुर से पर्यवेक्षक आए हैं। समापन 4 मार्च को होगा।
अंतरक्षेत्रीय राज्यस्तरीय वालीबॉल स्पर्धा का हुआ आगाज
Last Updated: March 3, 2023 " 07:15 pm"
Facebook Comments