अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. अफरोज अहमद ने राम मंदिर के लिए अर्पण की समर्पण निधि

  
Last Updated:  February 27, 2021 " 04:10 pm"

इंदौर : नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी भारत सरकार के पूर्व सदस्य और पारिस्थितिकी तंत्र(मिशन इकोलॉजी)भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ.अफरोज अहमद ने इंदौर संघ चालक शैलेंद्र महाजन एवं समन्वय मंच के सह संयोजक भूपेंद्र धारवा को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु समर्पण निधि का चेक भेंट किया। डॉ.अफरोज ने राम मंदिर के लिए समर्पण निधि देने को अपने जीवन का सौभाग्य बताया।उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम जन-जन के आराध्य हैं। हमारा सौभाग्य है श्री राम मंदिर निर्माण में हम सभी को योगदान देने का अवसर मिला है। मेरा जन्म अयोध्या और सरयू के किनारे हुआ। स्कूली और उच्च शिक्षा भी फैजाबाद में हुई। मुझे राम लीला देखने का अवसर भी कई बार मिला और प्रभु के दर्शन का अवसर भी। डॉ. अफरोज ने कहा कि हम सभी भगवान श्रीराम की तरह अपने जीवन को मर्यादा, उच्च चरित्र समभाव,समरसता के गुणों को अपनाएं। यही भारत का गौरव और संस्कृति,संस्कार है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पं.धनंजय धारवा एवं अजय चौहान भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ.अफरोज का पुष्प माला एवं श्रीफल से स्वागत किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *