इंदौर: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मालवा- निमाड़ और खासकर इंदौर रीजन में अपनी जमीन खिसकने की आशंका से डरी बीजेपी ने तो अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो को उसने ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बीते अक्टूबर माह में अमित शाह का रोड शो कमजोर साबित हुआ था। उससे सबक लेकर वरिष्ठ नेताओं ने इस बार भीड़ जुटाने के साथ- साथ माहौल पार्टी के पक्ष में बनाने की पूरी तैयारी कर ली थी। रोड शो पहले केवल विधानसभा क्षेत्र क्र. 3 में आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में किया जाना था पर ऐन मौके पर इसका दायरा बढ़ाकर क्षेत्र क्र. 4 के कुछ हिस्से भी इसमें शामिल कर लिए गए। शहर के सभी पार्टी प्रत्याशियों को रोड शो के लिए भीड़ जुटाने को कहा गया। इसी के साथ विभिन्न समुदायों को साधने के लिए उनके मंच लगाने के अलावा समाज के लोगों को पारंपरिक वेशभूषा में रोड शो का भागीदार बनाया गया। समूचे जुलूस मार्ग को बीजेपी झंडे- बैनरों से पाट दिया गया था। अमित शाह के आते ही दोपहर करीब सवा तीन बजे चिमनबाग चौराहे से रोड शो प्रारम्भ हुआ।रोड शो की पूरी कमान कैलाश विजयवर्गीय के हाथ में थी। आगे- आगे महिला मोर्चे की कार्यकर्ता सिर पर पगड़ी पहनें चल रहीं थी। आकाश विजयवर्गीय की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी एक वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। आदिवासी नर्तक दल आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। धीरज मसीह के निर्देशन में गिटार वादकों और गायक कलाकारों का समूह गीत- संगीत की लहरियां बिखेर रहा था। अमित शाह के साथ वाहन में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रवक्ता संबित पात्रा और जफर इस्लाम, आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया और पार्टी के अन्य प्रत्याशी सवार थे। मार्ग में ढेरों मंच लगाए गए थे। एक मंच से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा था। मंचों के साथ घरों की ऊपरी मंजिलों से भी फूल बरसाकर अमित शाह का स्वागत किया गया। पार्टी के झंडे के रंग की पन्नियां भी खूब बरसाई गई। व्यापारी समुदाय ने भी जीएसटी से उपजी परेशानी को एक तरफ रखकर अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। चिमनबाग से जेलरोड, खातीपुरा, रिवर साइड रोड, कृष्णपुरा छत्री, राजवाड़ा, सराफा होते हुए सीतलामाता बाज़ार में रोड शो का समापन किया गया।
कुल मिलाकर पिछली बार की नाकामी को धोते हुए बीजेपी ने अमित शाह के रोड शो को कामयाब और ऐतिहासिक तो बनाया ही, अपने पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने में भी सफल रही। अब इस माहौल का कितना लाभ उसे मिलता है ये तो वक़्त बताएगा।
अंतिम दिन बीजेपी ने झोंकी ताक़त, अमित शाह का प्रभावी रोड शो
Last Updated: November 26, 2018 " 12:56 pm"
Facebook Comments